FD Rates: SBI, HDFC या ICICI बैंक, किस FD में कितना इंटरेस्ट, निवेश से पहले पूरी जानकारी जरूरी 

FD Rates:  अगर आप किसी बैंक की FD में निवेश करने की सोच रहे हैं तो कौन सा बैंक कितना इंटरेस्ट रेट दे रहा है निवेश करने से पहले पूरी जानकारी लेना जरूरी है क्योंकि बैंक अपनी FD में अलग-अलग अवधि पर अलग-अलग इंटरेस्ट रेट देती है इसलिए जांच करके सही FD पर इन्वेस्ट करना चाहिए व्यक्ति अपने पैसे का निवेश  इसलिए करता है ताकि ज्यादा ब्याज के साथ रिटर्न मिल सके फिलहाल निवेश के लिए कई बड़े बैंक हैं जैसे SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक,  लेकिन किस बैंक के किस FD में ज्यादा ब्याज मिल सकता है इसकी जानकारी होनी चाहिए

SBI बैंक का इंटरेस्ट रेट 

अभी के समय में SBI बैंक 7 दिन से 10 साल के समय की FD में अपना बेस्ट इंटरेस्ट रेट दे रही है जिसमें सामान्य नागरिकों को 3.5% शुरुआती ब्याज से 6.9% का अधिकतम ब्याज प्राप्त होगा तो वहीं सीनियर सिटीजन को इसी FD में 4.00% के शुरुआती ब्याज से 7.50% का अधिकतम ब्याज दिया जाएगा इसके अलावा अगर आप किसी और अवधि पर SBI बैंक के ब्याज दरों को जानना चाहते हैं तो बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं

ICICI Bank का लेटेस्ट FD इंटरेस्ट

फिलहाल ICICI बैंक की जो लेटेस्ट FD चल रही है उसमें से पहली FD है 7 दिन से 45 दिन के समय की FD, जिसमें सामान्य नागरिकों को 3% का ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 3.50% का ब्याज मिलेगा दूसरी जो लेटेस्ट FD चल रही है वह है 46 दिन से 90 दिन के समय की FD जिसमें आम नागरिकों को 4.25% का ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 4.75% का ब्याज दर मिलेगाI तीसरी FD है 91 दिन से 184 दिन के समय की FD जिसमें सामान्य नागरिकों को  4.75% और सीनियर सिटीजन को 5.25% का ब्याज दर दिया जाएगा इसके अलावा ICICI बैंक के बाकी समय अवधि वाली FD के बारे में जानना चाहते हैं तो बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं

HDFC Bank का  लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट 

HDFC बैंक ने भी अपने अलग-अलग समय अवधि निवेश पर अलग-अलग इंटरेस्ट रेट निर्धारित किया है 1 साल के लिए निवेश किया जाए तो 6.6% का ब्याज दर मिलेगा 2 साल के लिए निवेश करने पर 6.70% का ब्याज मिलेगा 3 साल के लिए निवेश करने पर 6.90% का ब्याज दर प्राप्त होगा और 4 साल के निवेश पर 6.75% का ब्याज दर दिया जाएगा ऐसे ही HDFC Bank की अलग-अलग साल की FD पर अलग-अलग इंटरेस्ट रेट देखने को मिलेंगे